

Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने प्रखंड के सह-प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एक सेवानिवृत्त जनसेवक धनंजय प्रसाद की शिकायत पर की गई थी। प्रसाद ने एसीबी को बताया था कि साहनी उनसे भविष्य निधि से राशि निकालने के कागजात तैयार करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद, एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही साहनी ने रिश्वत की रकम ली, उसे धर दबोचा।

पहले भी निलंबित हो चुके थे आरोपी
गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम साहनी को गुमला सदर थाना ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि साहनी लंबे समय से विभिन्न सरकारी कामों में देरी करने और फाइलों को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग करता था।

यह भी जानकारी मिली है कि गुमला अंचल कार्यालय में अपनी पिछली तैनाती के दौरान भी रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन उपायुक्त ने उसे निलंबित कर दिया था। एसीबी की इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

